Friday, February 10, 2017

हर बार लौट कर तेरी पहलू में आना होता है

हर बार लौट कर तेरी पहलू में आना होता है
बंजारे की भी ख्वाहिश कोई ठिकाना होता है।।

ख़ुशी का रास्ता गम बेहिचक बताते हैं
उन्हें पता है, फिर लौट कर सबको आना होता है

सबकी ज़िन्दगी हादसों की फेहरिस्त है
इससे किसी को थोड़े ही रुक जाना होता है

किसी को क़ामयाबी ऐसे ही नहीं मिलती
कितने ही बार खुद को आज़माना होता है।।

ग़ज़ल यूँ ही ज़हन में कब उतरती है "शादाब"
दिल ओ दिमाग को रूह में समाना होता है।।
~पंकज कुमार "शादाब"

Sunday, February 5, 2017

अपने गाँव में मैं एक परिंदा होता हूँ

अपने गाँव में मैं एक परिंदा होता हूँ
इस भागते शहर में बस ज़िंदा होता हूँ।।

मिलते ही अपने जनों से मुस्कुरा देता हूँ
यादों की बस्ती का बाशिन्दा होता हूँ।।

लौटते कदम रोते हैं सड़क के साथ
समझ नहीं आता कैसा बेदर्द बन्दा होता हूँ।।

भीतर से बिलकुल खाली, काम में मसरूफ
सर को संभालता मज़बूर कन्धा होता हूँ।।

बेजान फिरता हूँ इन ईमारतों के जंगल में
बचपन की गलियों से गुजरते ज़िंदा होता हूँ।।

कुछ तो मज़बूरी है जीने में "शादाब"
अपनी ही ख़ुशी के गले का फन्दा होता हूँ।।

~पंकज कुमार "शादाब" ०४/०२/१७