ज़िन्दगी में उलझने कम थी?
या हमनें मापी कम थी ?
सीधी राहें मिली कम थी?
या हमनें छोड़ी कम थी?
दुनिया में शोहरत कम थी?
या हमारी गुमनामी कम थी?
दिल के सेहन में तन्हाई कम थी ?
या हमें बज़्म की ख्वाहिश कम थी ?
ज़िन्दगी हाथ आयी कम थी ?
या हमने चाही कम थी ?
जीने की तमन्ना कम थी ?
या पाने की जुस्तजू कम थी ?
बिखरने की हद कम थी?
या सम्भलने की कोशिश कम थी ?
रुकने की जरूरत कम थी ?
या हमें तब थकान कम थी ?
जितनी मिली थी कम थी ?
या उतने की औक़ात कम थी?
गम के साथ ख़ुशी कम थी?
या हमें उसकी क़द्र कम थी?
या हमनें मापी कम थी ?
सीधी राहें मिली कम थी?
या हमनें छोड़ी कम थी?
दुनिया में शोहरत कम थी?
या हमारी गुमनामी कम थी?
दिल के सेहन में तन्हाई कम थी ?
या हमें बज़्म की ख्वाहिश कम थी ?
ज़िन्दगी हाथ आयी कम थी ?
या हमने चाही कम थी ?
जीने की तमन्ना कम थी ?
या पाने की जुस्तजू कम थी ?
बिखरने की हद कम थी?
या सम्भलने की कोशिश कम थी ?
रुकने की जरूरत कम थी ?
या हमें तब थकान कम थी ?
जितनी मिली थी कम थी ?
या उतने की औक़ात कम थी?
गम के साथ ख़ुशी कम थी?
या हमें उसकी क़द्र कम थी?
No comments:
Post a Comment