इस असीम कायनात में
अपनी भी एक छोटी सी दुनिया है
कुछ लोग हैं जानने वाले
कई हैं पहचानने वाले
और ढेर सारे एहसास
बीते कुछ साँसों के साथ
चन्द गुथे हुए अफ़साने
एहसासों का दामन थामे
याद दिलाते हैं
फिर से जिलाते हैं
छूटी हुई मुस्कान
भूलें हुए आँसू
और कम पड़े अल्फाज
कुछ ख्वाहिशें भी है
हक़ीक़त से रूठ कर जो सोये हुए हैं
वक़्त बे वक़्त वो भी आवाज़ लगाते हैं
मन के उस कोने से
जहाँ कभी मैं रहा करता था
वहाँ दुनियादारी नहीं थी
कहीं कोई मजबूरी नहीं थी
वहाँ हँसते गुनगुनाते घुमा करता था
उड़ने की तैयारी करता था
कुछ सामान जुगाड़े थे
वो भी वहीँ है
उन ख्वाहिशों के साथ
वो भी कभी कभी बड़बड़ाते हैं
समय के साथ मैं समझदार हो गया
दुनिया की रवायतें सिखने लगा
उस कोने में जाना छोड़ दिया
उसका दरवाज़ा बंद कर आया था
मगर न जाने क्यूँ ताला नहीं लगाया
होगा कोई ख्याल डरा गया होगा
चाभी के खो जाने के बाद का कुछ हाल दिखा गया होगा
अरसा बीत गया था कोई दस्तक न हुई थी
मगर आज कल न जाने क्यूँ
कुछ हलचल बढ़ गयी है
लगता है भीतर के उस कमरे में हवा ख़त्म हो गयी है
फिर भी उस बंद दरवाजे को खोलने में डर लगता है
कई बार उसके बाहर ही रात भर सोता रहा हूँ
देखता हूँ कब तक भीतर के हाल से परे रख पाता हूँ खुद को
आखिर वो भी तो मेरी ही दुनिया है !
अपनी भी एक छोटी सी दुनिया है
कुछ लोग हैं जानने वाले
कई हैं पहचानने वाले
और ढेर सारे एहसास
बीते कुछ साँसों के साथ
चन्द गुथे हुए अफ़साने
एहसासों का दामन थामे
याद दिलाते हैं
फिर से जिलाते हैं
छूटी हुई मुस्कान
भूलें हुए आँसू
और कम पड़े अल्फाज
कुछ ख्वाहिशें भी है
हक़ीक़त से रूठ कर जो सोये हुए हैं
वक़्त बे वक़्त वो भी आवाज़ लगाते हैं
मन के उस कोने से
जहाँ कभी मैं रहा करता था
वहाँ दुनियादारी नहीं थी
कहीं कोई मजबूरी नहीं थी
वहाँ हँसते गुनगुनाते घुमा करता था
उड़ने की तैयारी करता था
कुछ सामान जुगाड़े थे
वो भी वहीँ है
उन ख्वाहिशों के साथ
वो भी कभी कभी बड़बड़ाते हैं
समय के साथ मैं समझदार हो गया
दुनिया की रवायतें सिखने लगा
उस कोने में जाना छोड़ दिया
उसका दरवाज़ा बंद कर आया था
मगर न जाने क्यूँ ताला नहीं लगाया
होगा कोई ख्याल डरा गया होगा
चाभी के खो जाने के बाद का कुछ हाल दिखा गया होगा
अरसा बीत गया था कोई दस्तक न हुई थी
मगर आज कल न जाने क्यूँ
कुछ हलचल बढ़ गयी है
लगता है भीतर के उस कमरे में हवा ख़त्म हो गयी है
फिर भी उस बंद दरवाजे को खोलने में डर लगता है
कई बार उसके बाहर ही रात भर सोता रहा हूँ
देखता हूँ कब तक भीतर के हाल से परे रख पाता हूँ खुद को
आखिर वो भी तो मेरी ही दुनिया है !
No comments:
Post a Comment