बेमिज़ाज समंदर बदहवास लहरें
गुमसुम है समंदर गुमनाम हैं लहरें
लहरों की भीड़ देख दम तोड़ती लहरें
लहरों-व-साहिल का मिलन देख जोर लगाती लहरें
कुछ भटकती लहरें, कुछ मटकती लहरें
लहरों का क़त्ल कर आगे बढ़ती लहरें
लहरों को राह दिखाती लहरें
खुद को मिटा लहरों को जगाती लहरें
क़त्ल करके भी गुस्साती लहरें
मिटकर भी मुस्कुराती लहरें
गुमसुम है समंदर गुमनाम हैं लहरें
लहरों की भीड़ देख दम तोड़ती लहरें
लहरों-व-साहिल का मिलन देख जोर लगाती लहरें
कुछ भटकती लहरें, कुछ मटकती लहरें
लहरों का क़त्ल कर आगे बढ़ती लहरें
लहरों को राह दिखाती लहरें
खुद को मिटा लहरों को जगाती लहरें
क़त्ल करके भी गुस्साती लहरें
मिटकर भी मुस्कुराती लहरें
No comments:
Post a Comment