खोये खोये हो तुम
इंतज़ार किसका है ?
बंद पलकों के पीछे कैद है कोई
तस्वीर ही सही पास है कोई?
बेक़रार आँखों में सवाल है कोई
मिलोगे किस हाल में, जवाब है कोई?
झांकते हो झरोखों से बात है कोई
चला गया है, या आने वाला है कोई?
झुकते हैं ये बादल, इशारा है कोई
पलकें हुई हैं नम, याद आया है कोई?
इंतज़ार किसका है ?
बंद पलकों के पीछे कैद है कोई
तस्वीर ही सही पास है कोई?
बेक़रार आँखों में सवाल है कोई
मिलोगे किस हाल में, जवाब है कोई?
झांकते हो झरोखों से बात है कोई
चला गया है, या आने वाला है कोई?
झुकते हैं ये बादल, इशारा है कोई
पलकें हुई हैं नम, याद आया है कोई?
No comments:
Post a Comment