Thursday, April 25, 2013

बलात्कार- ऐसा क्यों?



क्षणिक सुख के आवेश में
किसी को
जीवन पर्यन्त पीड़ा क्यों?

कुछ अबोध, कुछ बोध
पीड़ा तो पीड़ा है,
इन्हें सहना पड़ा क्यों?

उफान तो उठता रहा है
हमेशा से हीं सबमें, किन्तु कहीं पे
तट तोड़ सिंधु लहराया क्यों?

सिंधु अपनी गरिमा भूल
पानी ही पानी में
अपनी मर्यादा मिलाया क्यों?

फूलों का है संसार
फूलों से हीं है संसार
सदा सौन्दर्य ले निहार
ये इत्र की आवेगी चाह क्यों?

यश नहीं, मान नहीं, भय भी नहीं
कुछ तो हो संकोच
ये इंसानियत हुई हैवान क्यों?

Sunday, April 21, 2013

ख़ामोशी अच्छी है!



ये ख़ामोशी अच्छी है, लेकिन
ध्यान रहे कि ये सन्नाटे में तब्दील हो जाये
जहां हर आहट पे रूह काँप उठे
पहचानी आवाज़ पे भी दिल घबरा जाये!

ये प्रशांति अच्छी है, लेकिन
ध्यान रहे कि ये वीराने में तब्दील हो जाये
जहां जानवर भी आने से डरे
पक्षी अपना घोसला भी बनाये!

ये सादगी अच्छी है, लेकिन
ध्यान रहे कि ये गुमनामी में तब्दील हो जाये
जहां चहरे की कोई पहचान हो
नाहीं मदद के लिए कोई हाथ बढ़ाये!

ये नर्म-मिजाजी अच्छी है, लेकिन
ध्यान रहे कि ये शिथिलता में तब्दील हो जाये
जहां दुसरो के साथ खुद की भी पीड़ा का अहसास ना हो
भड़क रही आग में पानी डालना भी दुस्वार हो जाये!

Trial and Judgment

Every day a trial goes on,
in the court of heart
mind is the prosecutor and the defense
self, ego and libido are the convicts
judge the intellect, hears all appeals

Mind accuses self
for being too high,
mind defends self
it has been nurtured so

Mind accuses ego
for being adamant
mind defends ego
it has never been assuaged

Mind accuses libido
for its frequent outburst
mind defends libido
it has never been quenched

Intellect gives verdict
mind is the real culprit
it knows all, but
fails to guide its facets.

Not sure!



Darkness is there
but not sure
is of dawn or dusk

Tears are there
but not sure
are of joy or grief

Screams are there
but not sure
are of excitement or pain

Strides are there
but not sure
are toward creation or annihilation